scorecardresearch
 

गिरिराज के बयान पर बोलीं सोनिया गांधी, संकीर्ण मानसिकता पर नहीं करूंगी टिप्पणी

जब सोनिया गांधी से गिरिराज सिंह के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे ऐसी संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की फाइल फोटो
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की फाइल फोटो

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा उनपर की गई नस्लभेदी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. गुरुवार को जब इस विवादस्पद बयान के बारे सोनिया गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे ऐसी संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती. जबकि गिरिराज सिंह के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दे दिया है.

सोनिया गांधी ने ये बातें मध्य प्रदेश के नीमच में कहीं, जहां वह इस जिले के गांवों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का जायजा लेने पहुंची थीं.

सोनिया गांधी ने कहा, 'मैं ऐसे लोगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती जिनकी सोच संकीर्ण है.'

सोनिया गांधी पर की गिरिराज की टिप्पणी
आपको बता दें कि बुधवार को गिरिराज सिंह का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्हें सोनिया गांधी पर नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता था. गिरिराज सिंह वीडियो में कह रहे थे, 'अगर राजीव गांधी ने एक नाइजीरियाई महिला के साथ शादी की होती और अगर वह गोरी नहीं होती तो क्या कांग्रेस उन्हें (सोनिया गांधी) अपना नेता चुनती.' उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी गोरी चमड़ी की वजह से कांग्रेस की अध्यक्ष बनी.

Advertisement

विवाद के बाद गिरिराज ने बयान पर जताया खेद
मामला तूल पकड़ने के बाद गिरिराज सिंह ने हालांकि अपने बयान पर सफाई दी और कहा, 'उन्होंने यह बयान आधिकारिक रूप से नहीं दिया था.' उन्होंने कहा, 'लोग एक दूसरे से अनौपचारिक रूप से बात करते हैं और यह अलग बात है कि इसको किस तरह से पेश किया गया है. अगर मेरे बयान से राहुल और सोनिया के साथ-साथ किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं उस पर खेद व्यक्त करता हूं.'

Advertisement
Advertisement