कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वह दो दिन बाद काम पर लौट जाएंगी.
सूत्रों के अनुसार सोनिया मंगलवार को सर गंगाराम अस्पताल में चेकअप कराने गई थी, जहां सावधानी बरतते हुए उन्हें भर्ती कर लिया गया. पार्टी सूत्रों के अनुसार सोनिया को सोमवार रात को ही अस्पताल में भर्ती किया गया.
पिछले तीन माह में दूसरी बार सोनिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इससे पहले उन्हें अगस्त माह में बुखार की शिकायत के बाद ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2 अगस्त को वाराणसी में रोड शो करने के दौरान सोनिया गांधी के कंधे में भी चोट लग गई थी.