scorecardresearch
 

सांस लेने का व्यायाम कर रही हैं सोनिया गांधी

दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में अब भी सुधार हो रहा है. रविवार को उन्होंने बिना किसी परेशानी के सांस संबंधी व्यायाम किया.

Advertisement
X
सोनियाा गांधी (फाइल फोटो)
सोनियाा गांधी (फाइल फोटो)

दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में अब भी सुधार हो रहा है. रविवार को उन्होंने बिना किसी परेशानी के सांस संबंधी व्यायाम किया.

Advertisement

सर गंगा राम अस्पताल के श्वास औषधि विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरूप कुमार बासु ने कहा, ‘श्रीमती गांधी बेहतर महसूस कर रही हैं और उनकी हालत स्थिर है. वह अभी निगरानी में रहेंगी और उनका उपचार चलेगा.’ उन्होंने कहा कि उनकी सेहत को लेकर सोमवार सुबह समीक्षा की जाएगी.

बीते गुरुवार को 68 साल की सोनिया को सांस संबंधी संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था .

Advertisement
Advertisement