कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ दौरे पर हैं. स्थापना दिवस के मौके पर प्रियंका ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) पर मोदी सरकार और राज्य की अन्य विपक्षी पार्टियों का मुखर विरोध किया. कार्यक्रम के बाद प्रियंका गांधी पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने के लिए निकलीं. लेकिन लखनऊ पुलिस ने 1090 चौराहे पर उनका काफिला रोक लिया.
रास्ता रोकने पर भड़की थीं प्रियंका
जिसके बाद प्रियंका गांधी पैदल जाने लगीं और उसी दौरान पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी भी की. बाद में पुलिस बैकफुट पर आ गई और उसने प्रियंका गांधी को दारापुरी के परिवार से मिलने की इजाजत दे दी . हालांकि प्रियंका एक स्कूटी पर जाती नजर आईं. जिस वक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला रोका गया तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमें सड़क पर रोकने का कोई मतलब नहीं है. यह एसपीजी का नहीं बल्कि यूपी पुलिस का मुद्दा है."
Lucknow: Congress General Secretary for UP (East) Priyanka Gandhi Vadra travelled on a two-wheeler after she was stopped by police while she was on her way to meet family members of Former IPS officer SR Darapuri. https://t.co/MTFUCmj63X pic.twitter.com/NJbChyGL1K
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2019
दारापुरी के परिवार से मिलीं प्रियंका गांधी
दारापुरी के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात की. इस दौरान प्रियंका ने पुलिस पर उन्हें अनावश्यक रूप से रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मैं आई और परिवार के सदस्यों से मिली. मिस्टर दारापुरी को हिरासत में लिए जाने पर उन लोगों को धक्का लगा है, वे बहुत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे हैं.
प्रियंका का बड़ा आरोप
वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. प्रियंका का आरोप है कि मुझे रोका गया है. मुझे गला दबाकर पुलिस वाले ने रोका. मुझे पकड़कर धकेला गया. इसके बाद गिर गई थी. मुझे लेडी पुलिस अधिकारी ने रोका था. इसके बाद मैं एक कार्यकर्ता के साथ स्कूटर पर बैठ कर गई.
प्रियंका ने फेसबुक पर लिखी अपनी बात
सिद्धार्थनाथ सिंह बोले- प्रियंका गांधी झूठ बोल रही हैं
प्रियंका गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "प्रियंका गांधी झूठ बोल रही हैं, उनका बर्ताव निंदनीय है. ऐसे अस्थायी पब्लिसिटी मिल सकती है, वोट नहीं".
#PriyankaVadralies the family thrives on lies only, theory of spit and run will give you temporary publicity but not votes. Nautanki of #PriyankaVadra should b condemned
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) December 28, 2019
अशोक गहलोत ने भी किया ट्वीट
प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ में हुई घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- प्रियंका को जबरन रोकना अलोकतांत्रिक, यह निंदनीय है.
It's condemnable that UP cops misbehaved wd Priyanka ji & forcefully stopped hr from visiting kin of an arrested actvst,protesting agnst #CAA. It's undemocratic that Congress leaders are stopped repeatedly from meeting families of victims.Govt aims to silence ppl n opposition too
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 28, 2019
19 दिसंबर को हिरासत में लिए गए थे दारापुरी
आपको बता दें कि दारापुरी पर लखनऊ में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया था और उनके सोशल मीडिया पोस्ट को आधार बनाकर उन्हें पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. पुलिस ने दारापुरी को लखनऊ में 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था.