दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार के खिलाफ आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता को देश का मतलब समझाया. प्रियंका गांधी ने कहा कि यह देश प्रेम और अहिंसा का देश है. यह देश अच्छाई और सच्चाई का सपना है. यह देश लोकतंत्र को शक्ति देने वाला है. हमें इस देश को बचाना है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये देश अनोखे स्वतंत्रता संग्राम से उभरा है. ये देश प्रेम का देश है, अहिंसा का देश है. एक दूसरे का हाथ थामने का है ये देश. उन्होंने कहा कि न्याय हर इंसान का अधिकार है. न्याय की लड़ाई लड़ने से बड़ी कोई भी देशभक्ति नहीं है. आज जिस स्थिति से हमारा देश गुजर रहा है हर ओर अन्याय है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के एक-एक नागरिक से मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपको देश प्यारा है तो देश की आवाज बनो. अगर आज हम चुप रहेंगे तो हमारे देखते-देखते हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा और हमारे देश का विभाजन शुरू हो जाएगा.
What is this country? This is a country born of a movement that used the power of nonviolence & love to defeat the greatest conquerors of the time. This is a country of love, nonviolence & brotherhood: General Secretary Smt. @priyankagandhi #BharatBachaoRally pic.twitter.com/XzYlbzFQ92
— Congress (@INCIndia) December 14, 2019
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये देश एक आंदोलन से उभरा है. बीजेपी के 6 सालों के राज के बाद जीडीपी पाताल में है. छोटे व्यापारी नाखुश हैं. बीजेपी है तो 4 करोड़ नौकरियां खत्म हैं. फिर भी हर बस स्टॉप हर इश्तेहार में मोदी मुमकिन है. भाजपा है 100 रुपये प्याज़ मुमकिन है. 4 करोड़ नौकरी खत्म होना मुमकिन है. 15,000 किसानों की आत्महत्या मुमकिन है. भाजपा है जो कानून देश के खिलाफ है मुमकिन है. भाजपा है तो हमारे पीएसयू का बिकना मुमकिन है.