कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में सेंध के मसले पर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, 'यह प्रियंका, मेरी बेटी और बेटे, मेरे या गांधी परिवार की सुरक्षा के बारे में नहीं है. यह हमारे नागरिकों, विशेष रूप से हमारे देश की महिलाओं को सुरक्षित रखने और सुरक्षित महसूस करने के बारे में है. पूरे देश में सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है.'
रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, 'लड़कियों से छेड़छाड़ या बलात्कार हो रहा है, हम क्या समाज बना रहे हैं. प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. अगर हम अपने देश में, अपने घरों में, सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं, दिन में सुरक्षित नहीं हैं या रात में नहीं हैं, तो हम कहां और कब सुरक्षित हैं?'
रॉबर्ट वाड्रा ने यह पोस्ट दो घटनाओं को एक साथ जोड़ते हुए लिखा है. पहली घटना हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या से जुड़ी है तो दूसरी घटना प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंधमारी से संबंधित है.
हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में टोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पास लेडी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उसके शव को 25 किलोमीटर दूर ले जाकर रंगा रेड्डी जिले के चटनपल्ली पुल पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया. इस घटना ने राज्यभर के लोगों को स्तब्ध कर दिया है. चौतरफा निंदा के अलावा लोगों ने इस जघन्य अपराध के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन भी किया. पूरे देश में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.
दूसरी घटना प्रियंका गांधी से जुड़ी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लोधी एस्टेट स्थित आवास पर पांच लोग एक तस्वीर खींचने के बहाने उनकी देहरी तक पहुंच गए. यह वाकया महज पांच दिन पहले का है. प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने वाकये की पुष्टि आईएएनएस के साथ बातचीत में की. यह पूछे जाने पर कि क्या वे पार्टी के लोग थे या कोई और, उन्होंने कहा, वे पार्टी के लोग नहीं थे ..यह गंभीर मामला है, सुरक्षा नियमों के पालन में पूरी तरह कोताही की गई.