कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इस बार उन्होंने यूपी सरकार द्वारा बीजेपी नेता संगीत सोम के खिलाफ मुकदमे वापसी को लेकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तंज कसा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'कोर्ट-कचहरी अब कुछ नहीं. भाजपा की है सरकार तो अपराधियों को डर काहे का? कुलदीप सिंह सेंगर को संरक्षण दिया जाएगा. संगीत सोम से मुकदमे हटा दिए जाएंगे. तो अपराधी डरेंगे कैसे?'
कोर्ट-कचेहरी अब कुछ नहीं। भाजपा की है सरकार तो अपराधियों को डर काहे का? कुलदीप सिंह सेंगर को संरक्षण दिया जाएगा। संगीत सोम से मुकदमे हटा दिए जाएँगे। तो अपराधी डरेंगे कैसे?https://t.co/FrTbDy6Ioz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 16, 2019
बता दें कि बीजेपी नेता और विधायक संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की कवायद शुरू हो गई है. संगीत सोम पर मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज किए गए थे. अब यूपी सरकार की न्याय विभाग ने संगीत सोम के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे मे जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट के जरिए मुकदमे वापस लेने की कार्यवाही होगी.
प्रियंका गांधी सोनभद्र नरसंहार के बाद से लगातार यूपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. प्रियंका गांधी दो बार सोनभद्र का दौरा कर चुकी हैं और नरसंहार पीड़ितों की मदद कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्नाव रेप पीड़िता की दुर्घटना के बाद भी उन्होंने यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने राजस्थान के पहलू खान मामले में सभी आरोपियों के बरी होने पर भी ट्वीट कर कहा, 'पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है. हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है.
अशोक गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है. आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा.