scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी बोलीं, देश में तानाशाही का तांडव, सरकार हिंसा पर उतारू

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र में कहा कि जनता इस हमले के खिलाफ सड़क पर उतर कर संविधान के लिए लड़ रही है लेकिन सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू है. एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून देश की गरीब जनता के खिलाफ है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

Advertisement

  • जनता की आवाज दबाने के लिए देश में तानाशाही का तांडव
  • NRC, नागरिकता कानून देश की गरीब जनता के खिलाफ

नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) पर देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद अब राजनीतिक दल भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखित बयान जारी किया है. उन्होंने लिखा कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून भारत के संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है. किसी भी कीमत पर बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान पर हमला नहीं होने दिया जाएगा.

सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस नोट जारी कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पत्र में कहा कि जनता इस हमले के खिलाफ सड़क पर उतर कर संविधान के लिए लड़ रही है लेकिन सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू है. एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून देश की गरीब जनता के खिलाफ है.

Advertisement

cacc0b45-f011-46dd-8242-275400fb7f87_122119060631.jpg

भाजपा सरकार ने जैसे नोटबन्दी में गरीबों को लाइन में खड़ा किया था अब एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर लोगों को लाइन में खड़ा करेगी. एक 'कट ऑफ डेट' तय करेगी और हर एक भारतीय को अपनी भारतीयता सिद्ध करने के लिए उस डेट के पहले का कोई मान्य दस्तावेज पेश करना पड़ेगा. इससे ज़्यादातर गरीब और वंचित लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने लगाया आरोप

उन्होंने लिखा कि देश के तमाम हिस्सों से छात्रों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों और पत्रकारों की अवैध रूप से गिरफ्तारियां निंदनीय हैं. पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश के हर जिले से लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस कहां ले जा रही है, किसी को पता नहीं है. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिन से कई सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पुलिस अवैध हिरासत में रखी हुई है. उनके परिजनों को उनकी गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं दी गई. मीडिया के माध्यम से दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है कि उनको पुलिस हिरासत में मारा पीटा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में संचार व इंटरनेट सरकार ने बंद कर रखा है. फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, कानपुर और गोरखपुर में पुलिस ने शांतिपूर्ण चल रहे प्रदर्शनों पर लाठीचार्ज किया. जगह-जगह चल रहे प्रदर्शन और मार्च में पुलिस लोगों को हिंसा के लिए उकसा रही है. उत्तर प्रदेश में पुलिसिया हिंसा में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement

सत्य और अहिंसा के रास्ते देश को मिली आजादी

कांग्रेस पार्टी शांति और सौहार्द बनाने की अपील करती है. सत्य और अहिंसा के रास्ते देश को आजादी मिली. आज जरूरी है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते से की जाए.

बता दें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक्ट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधने के कुछ देर बाद अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी प्रदर्शनकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इंडिया गेट पहुंचीं और सरकार पर जमकर हमला भी किया.

CAA Protests Live Updates: LIVE: देश भर में CAA पर प्रर्दशन पर देखें लाइव अपडेट. क्लिक करें

Advertisement
Advertisement