दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नोटबंदी को लेकर बुलाये गए जन वेदना सम्मलेन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्टी को घेरती रही है लेकिन इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के घोटालों गिनाए. कांग्रेस ने जन वेदना रैली के दौरान इन 8 बड़े घोटालों का आरोप लगाया है.
1. बिरला सहारा पेपर्स मामले में कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम चुनावों के दौरान दम भरते थे की न खाऊंगा न खाने दूंगा तो आज वो इस पर चुप क्यों हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि सवाल ये है की मोदी सरकार ने ढाई साल में आयकर विभाग और सीबीआई से इन फाइलों की जांच क्यों नहीं करवाई. क्या सिर्फ ऐसा इसलिए किया गया कि उस फाइल में मोदी जी के बतौर सीएम रहते हुए पैसा लेने का ब्यौरा दर्ज है. साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सहारा मामले को जल्दबाजी में निपटाने का भी आरोप लगाया है.
2. कांग्रेने ने 20,000 करोड़ रुपए के गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन (जीएसपीसी) घोटाले का आरोप लगाया.
3. गुजरात भूमि घोटाला में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि साल 2010 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली गुजरात सरकार ने गिर सेंचुरी के पास 250 एकड़ जमीन पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल की बेटी अनार पटेल की करीबी
कंपनी वाइल्डवुड्स रिसॉर्ट्स एंड रियलिटी लिमिटेड को रिसोर्ट बनाने के लिए दी.
4. विजय माल्या के देश से बाहर जाने मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा. उद्योगति विजय माल्या बैंकों से करोड़ों रुपए का कर्ज लेकर देश छोड़ चुके हैं.
5. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर ललित मोदी को देश से बाहर जाने में मदद करने वाले 'ललितगेट' मामले का आरोप भी कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया.
6. कांग्रेस ने बीजेपी पर मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले का आरोप भी लगाया है.
7. कांग्रेस ने बीजेपी पर अरुणाचल डैम घोटाला का आरोप भी लगया है. इस मामले में मौजूदा ग्रह राज्य मंत्री किरण रिजीजू के रिश्तेदार गोबाई रिजीजू पर डैम के निर्माण में 450 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है.
8. कांग्रेस ने बीजेपी पर 2,50,000 करोड़ के दाल घोटाले का आरोप लगया है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार जमाखोरों पर जानबूझकर लगाम नहीं लगा रही है. जमाखोर विदेशी पोतों को रोककर रखते हैं. म्यांमार से आने वाले जहाजों को सिंगापूर में रोक दिया जाता है. अफ़्रीकी देशों से आने वाले जहाजों की गति धीमी कर दी जाती है और दालों की कमी पैदा कर कीमते बढ़ाईं जाती हैं.