scorecardresearch
 

धार्मिक ही नहीं है राहुल की कैलाश यात्रा, ये सियासी हित भी सधेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिंदू धर्म की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कैलाश मानसरोवर आज जा रहे हैं. राहुल की ये यात्रा ऐसे समय हो रही है जिसके राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी की कट्टर हिंदुत्ववादी सियासत के जवाब में कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व है ये.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस की हिंदू विरोधी छवि को राहुल गांधी लगातार तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं. कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने से पहले ही राहुल गांधी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल पड़े थे. गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई मंदिरों में जाकर माथा टेका था. कांग्रेस को इसका सियासी फायदा भी मिला था. इसी कड़ी में अब राहुल कैलाश मानसरोवर जाकर ऐसी लकीर खींचना चाह रहे हैं, जिसके जरिए उनके हिंदू होने पर बीजेपी कोई राजनीतिक सवाल खड़ा न कर सके.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा पर जाने का जिक्र उन्होंने इसी साल अप्रैल में दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' में किया था. राहुल ने कहा था, 'मैं दो-तीन दिन पहले कर्नाटक जा रहा था, मैं प्लेन में सवार था. प्लेन अचानक 8 हजार फीट नीचे आ गया. मैं अंदर से हिल गया और लगा कि अब गाड़ी गई. तभी मुझे कैलाश मानसरोवर याद आया. अब मैं आपसे 10 से 15 दिन के लिए छुट्टी चाहता हूं ताकि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सकूं.'

Advertisement

राहुल गांधी अपने आप को सार्वजनिक तौर पर कई बार 'शिवभक्त' बता चुके हैं. उनकी कैलाश मानसरोवर की यात्रा भले ही धार्मिक हो, लेकिन इसके पीछे राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह उसकी 'हिंदू विरोधी छवि' मानी गई थी. आजतक के कार्यक्रम में सोनिया गांधी ने भी कहा था कि 2014 में हमारी हार की वजह थी कि लोगों को बहकाया गया कि कांग्रेस मुस्लिम पार्टी है.

बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड की काट में राहुल गांधी सॉफ्ट हिंदुत्व की नीति अपना रहे हैं. इसका नमूना गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिला था. राहुल ने गुजरात के 28 मंदिरों के दर्शन किए थे. कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के बीच तस्वीर जारी कर कहा था कि राहुल गांधी जनेऊधारी ब्राह्मण हैं. इसके बाद कर्नाटक चुनाव के दौरान भी राहुल के मंदिर जाने का सिलसिला जारी रहा. इतना ही नहीं जब राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा किया तो भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

2019 का लोकसभा चुनाव हिंदुत्व की बिसात पर लड़ा जाएगा. बीजेपी राम मंदिर सहित तमाम मुद्दों के साथ हिंदुत्व की राजनीति को धार दे रही है. मौजूदा सियासी मिजाज को समझते हुए विपक्षी दल सॉफ्ट हिंदुत्व की राह अपना रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भगवान विष्णु का मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले हिंदू धर्म की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कैलाश मानसरोवर पर जा रहे हैं.

Advertisement

राहुल इस यात्रा के बाद पूरी तरह से 2019 के चुनाव माहौल में उतरेंगे. देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा करके हिंदू वाली छवि और अपने आपको शिवभक्त के रूप में लोकसभा चुनाव में पेश करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि उनका मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है. मोदी को हिंदुत्व की सियासत में महारत हासिल है. मोदी पशुपतिनाथ के दर्शन से लेकर केदारनाथ तक अपने आपको हिंदुत्व के सबसे बड़े चेहरे को तौर पर पेश करते रहे हैं.

कैलाश मानसरोवर की यात्रा राहुल गांधी के लिए राजनीतिक सहूलियत पैदा करने वाला है. ऐसे में बीजेपी के लिए राहुल को हिंदुत्व के सवाल पर घेरना मुश्किल होगा. राहुल की कैलाश मानसरोवर यात्रा का जवाब ढूंढना मुश्किल होगा, क्योंकि हिंदू धर्म में इससे बड़ी कोई धार्मिक यात्रा नहीं है. राहुल इस यात्रा के जरिए उन्हें भी जवाब देना चाहते हैं जो आए दिन उनके धर्म को लेकर सवाल खड़े करते हैं.

बीजेपी हर मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करती है. जवाब कांग्रेस से मांगा जाता है. हालांकि कांग्रेस के लिए मुश्किल है कि वो राहुल गांधी के हिंदू होने के पक्ष में वैसे अभियान को धार नहीं दे सकती है, जिस प्रकार बीजेपी हिंदुत्व पर खुलकर खेलती है. कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के साथ अपनी सेकुलर छवि को साथ लेकर चलना चाहती है.

Advertisement
Advertisement