कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में किसानों की खुदकुशी का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में बुधवार को एक किसान ने खुदकुशी की. किसानों के साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है. सरकार ने अमीरों का टैक्स माफ किया. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को मुआवजे देने की प्रक्रिया में बाधा आ रही है.
Rahul Gandhi in Lok Sabha: The farmers in the country are suffering. I would like to draw the govt's attention towards it. No concrete steps were taken in the Union Budget to provide relief to the farmers. (file pic) pic.twitter.com/ZkELSV6yzH
— ANI (@ANI) July 11, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद में कहा कि 'देश का किसान परेशान है. मैं सरकार का ध्यान इस ओर खींचना चाहता हूं. किसानों की भलाई के लिए केंद्रीय बजट में कोई ठोस पहल नहीं की गई.'
राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि रिजर्व बैंक को केरल सरकार के मोरेटोरियम पर ध्यान देने के लिए कहा जाए और सुनिश्चित किया जाए कि बैंक किसानों को कर्ज का रिकवरी नोटिस भेज कर परेशान न करें.'
राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड में कल एक किसान ने कर्ज के चलते खुदकुशी कर ली. वायनाड में 8 हजार किसानों को बैंक का नोटिस मिला है. एक कानून के तहत वहां किसानों की प्रोपर्टी जब्त की गई है जिसके कारण किसानों की खुदकुशी के मामले में बढ़ोतरी हुई है.