scorecardresearch
 

राफेल मामले में कांग्रेस ने CVC से की एफआईआर दर्ज करने की मांग

राफेल डील विवाद के मुद्दे पर सड़क से संसद और सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई के बाद अब ये मामला CVC के दर पर पहुंच गया है. कांग्रेस इस मुद्दे के बहाने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साध रही है.

Advertisement
X
राफेल पर कांग्रेस-मोदी सरकार में आर-पार
राफेल पर कांग्रेस-मोदी सरकार में आर-पार

Advertisement

राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी आर-पार के मूड में नज़र आ रही है. कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाह रही है और किसी भी तरह मोदी सरकार को घेरने की कोशिशों में हैं. इसी कड़ी में अब कांग्रेस इस मुद्दे को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के दरबार में ले गई है. कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस ने CVC से इस डील की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हमारा एक डेलिगेशन CVC से मिला, हमने इस मुद्दे पर उन्हें एक मेमोरेंडम भी दिया. हमने मांग की है कि इस मुद्दे से जुड़ी सभी फाइल सीज़ की जाए और एफआईआर दर्ज हो.

पिछले सप्ताह कांग्रेस ने देश के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) से मुलाकात की थी. पार्टी ने कैग से सौदे में कथित अनियमितता पर एक रिपोर्ट तैयार करने और उसे संसद में पेश किये जाने का अनुरोध किया था.

Advertisement

कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को कहा कि पार्टी इसी तरह का अनुरोध करने के साथ ही इस संबंध में भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज करने की मांग करेगी.

राफेल मुद्दे पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपनीयता की शपथ का ‘‘उल्लंघन’’ किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि समय आ गया है, अब वित्त मंत्री अरूण जेटली और प्रधानमंत्री "झूठ बोलना बंद

करें.’’ इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने पर जोर दिया है.

बता दें कि राफेल डील के मुद्दे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद कांग्रेस और भी मुखर हो गई है. ओलांद ने इंटरव्यू में कहा कि मोदी सरकार ने उन्हें अंबानी की कंपनी का नाम सुझाया था, जिसपर कांग्रेस आगबबूला है.

हालांकि, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को ही एक इंटरव्यू देकर सरकार की स्थिति को साफ किया. जेटली ने कहा कि राफेल सौदा बिल्कुल क्लीन है, इसलिए ये कैंसिल नहीं होगा. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया. अरुण जेटली पहले ही कह चुके हैं कि CAG इस राफेल के दाम की जांच करेगी, लेकिन डील जारी रहेगी.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सोमवार सुबह एक कविता ट्वीट की और राफेल मुद्दे पर हमला बोला. उन्होंने राफेल डील को एक बड़ा राफेलगेट बताया.

Advertisement
Advertisement