राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी आर-पार के मूड में नज़र आ रही है. कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाह रही है और किसी भी तरह मोदी सरकार को घेरने की कोशिशों में हैं. इसी कड़ी में अब कांग्रेस इस मुद्दे को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के दरबार में ले गई है. कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस ने CVC से इस डील की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हमारा एक डेलिगेशन CVC से मिला, हमने इस मुद्दे पर उन्हें एक मेमोरेंडम भी दिया. हमने मांग की है कि इस मुद्दे से जुड़ी सभी फाइल सीज़ की जाए और एफआईआर दर्ज हो.
A delegation of Congress has met with Central Vigilance Commission (CVC), submitted a detailed memorandum on #Rafale jet purchase scam. We have demanded CVC to take cognizance, to seize all files and documents and register an FIR: Anand Sharma, Congress pic.twitter.com/DRxc5fD520
— ANI (@ANI) September 24, 2018
पिछले सप्ताह कांग्रेस ने देश के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) से मुलाकात की थी. पार्टी ने कैग से सौदे में कथित अनियमितता पर एक रिपोर्ट तैयार करने और उसे संसद में पेश किये जाने का अनुरोध किया था.
कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को कहा कि पार्टी इसी तरह का अनुरोध करने के साथ ही इस संबंध में भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज करने की मांग करेगी.
राफेल मुद्दे पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपनीयता की शपथ का ‘‘उल्लंघन’’ किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि समय आ गया है, अब वित्त मंत्री अरूण जेटली और प्रधानमंत्री "झूठ बोलना बंद
करें.’’ इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने पर जोर दिया है.
बता दें कि राफेल डील के मुद्दे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद कांग्रेस और भी मुखर हो गई है. ओलांद ने इंटरव्यू में कहा कि मोदी सरकार ने उन्हें अंबानी की कंपनी का नाम सुझाया था, जिसपर कांग्रेस आगबबूला है.
हालांकि, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को ही एक इंटरव्यू देकर सरकार की स्थिति को साफ किया. जेटली ने कहा कि राफेल सौदा बिल्कुल क्लीन है, इसलिए ये कैंसिल नहीं होगा. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया. अरुण जेटली पहले ही कह चुके हैं कि CAG इस राफेल के दाम की जांच करेगी, लेकिन डील जारी रहेगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सोमवार सुबह एक कविता ट्वीट की और राफेल मुद्दे पर हमला बोला. उन्होंने राफेल डील को एक बड़ा राफेलगेट बताया.
Rafale
Our watchman thought
would not get caught
night watchman in
to give a spin
Hollande bowled straight
to seal the fate
of those who claim
they're not to blame
Jugalbandi
now will not fly
a JPC
will nail the lie
This Rafalegate
will seal their fate
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 24, 2018