कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायपुर में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रही हैं कि वह उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में रेप की घटनाओं पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? राहुल ने कहा कि भारत में ऐसी स्थिति तीन हजार वर्षों में कभी नहीं देखी गई.
PM doesn't utter a word when girls are raped in UP&Bihar. It's a question which arises not only in yours but also in hearts of all women in India.Why are women being raped in BJP ruled states?What happened to women in last 4 yrs never happened in even 3000 yrs: R Gandhi in Raipur pic.twitter.com/teZWkEZTTs
— ANI (@ANI) August 10, 2018
राहुल गांधी ने राफेल डील को देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैंने संसद में रक्षामंत्री से कहा कि आपने देश की जनता से झूठ क्यों बोला. इसका मुझे कोई जवाब नहीं मिला.
Maine Parliament mein Raksha Mantri se kaha ki apne Hindustan ko jhooth kyun bola? Jawab nahi mila.Jab maine Modi Ji ko kaha, wo apni aankh meri aaknh se nahi mila paye. Aapne TV mein dekha wo idhar udhar dekh rahe the.Kyun? Kyunki chowkidar bhaagidar ban gaya: R Gandhi in Raipur pic.twitter.com/9QSxRehA1T
— ANI (@ANI) August 10, 2018
राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान में पनामा पेपर्स में नवाज़ शरीफ की कुर्सी चली जाती है लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम इस मामले में आता है, तो यहां कुछ नहीं होता. क्या यह बीजेपी-एनडीए की चौकीदारी है?
When the name of former Pakistan PM Nawaz Sharif appeared in Panama papers, he was convicted in it. In Chhattisgarh when the name of your CM's son comes in Panama papers, investigation doesn't even begin. This is BJP-NDA's 'chowkidari': Rahul Gandhi in Raipur pic.twitter.com/zub4cjCIXN
— ANI (@ANI) August 10, 2018
राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई तो जनता का सपना पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान, मजदूर और महिलाएं सरकार से परेशान हैं. जनता का पैसा 15, 20 बड़े उद्योगपतियों के पास जा रहा है. गरीबों और छोटे दुकानदारों से पैसा छीना जा रहा है.
राहुल ने कहा, पूरा हिंदुस्तान जानता है कि पीएम ने अपने मित्र को रॉफेल डील में फायदा पहुंचाया. प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से अच्छे दिन का वादा किया लेकिन अच्छे दिन नहीं आए.
बता दें कि राहुल गांधी रायपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए कार्यालय का नाम राजीव भवन रखा गया है. गौरतलब है कि राहुल ने जून 2015 को इस भवन की आधारशीला रखी थी. उस वक्त वह कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे.