यूरोपियन यूनियन के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने इसे देश की संप्रभुता पर एक बड़ा हमला बताया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के सांसदों को जम्मू और कश्मीर जाने की इजाजत देना देश की संप्रभुता पर एक बड़ा हमला है.
यूरोपियन यूनियन के सांसदों के बजाय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर जाने दिया चाहिए. बता दें कि यूरोपियन सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाला है.
Government inviting/allowing #EuropeanUnion MPs to visit Jammu and Kashmir to inquire about the situation is a sheer attack on Indian sovreignity. Instead of EU MPs, the multi-party delegation of MPs led by @RahulGandhi should had been allowed, instead of being arrested.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) October 28, 2019
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यह भारतीय संसद की सम्प्रभुता का अपमान है. सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्यों संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, कमेटी को क्यों इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई?"
Anand Sharma,Congress& Chairman of Parliamentary Standing Committee(RS) on Home Affairs,on European delegation to visit Kashmir:This is disrespect to sovereignty of Indian parliament.Govt must answer why it violated parliamentary privileges,the committee was not briefed on this pic.twitter.com/zcwOfzFcQ1
— ANI (@ANI) October 28, 2019
यूरोपियन सांसदों का जम्मू-कश्मीर दौरा
यूरोपियन संसद प्रतिनिधिमंडल कल यानी मंगलवार (29 अक्टूबर) को जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा. सोमवार को सभी यूरोपियन सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान कश्मीर को लेकर भी चर्चा हुई.