scorecardresearch
 

EU सांसदों के कश्मीर दौरे को कांग्रेस ने बताया सम्प्रभुता पर हमला, कहा-हमें क्यों न जाने दिया

यूरोपियन यूनियन के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने इसे देश की संप्रभुता पर एक बड़ा हमला बताया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (ANI)
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (ANI)

Advertisement

  • EU सांसदों का प्रतिनिधिमंडल जाएगा जम्मू-कश्मीर
  • दौरे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

यूरोपियन यूनियन के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने इसे देश की संप्रभुता पर एक बड़ा हमला बताया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के सांसदों को जम्मू और कश्मीर जाने की इजाजत देना देश की संप्रभुता पर एक बड़ा हमला है.

यूरोपियन यूनियन के सांसदों के बजाय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर जाने दिया चाहिए. बता दें कि यूरोपियन सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाला है.

वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यह भारतीय संसद की सम्प्रभुता का अपमान है. सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्यों संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है, कमेटी को क्यों इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई?"

Advertisement

यूरोपियन सांसदों का जम्मू-कश्मीर दौरा

यूरोपियन संसद प्रतिनिधिमंडल कल यानी मंगलवार (29 अक्टूबर) को जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा. सोमवार को सभी यूरोपियन सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान कश्मीर को लेकर भी चर्चा हुई.

Advertisement
Advertisement