बीजेपी की मेनका गांधी ने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा तो कांग्रेस का जवाब देना तो लाजमी है. कांग्रेस पार्टी में करारा जवाब देने की होड़ सी लग गई है. कोई कह रहा है कि सोनिया गांधी से जलती हैं मेनका गांधी तो कोई कह रहा है कि प्रियंका के करिश्मे से डरी हुई हैं मेनका. पढ़ें मेनका के बयान के बाद किसने क्या कहा...
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला- 'गांधी परिवार के ऊपर डायरेक्ट हमला करके उन्होंने अच्छा नहीं किया. उनके शब्दों का चयन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें मोदी की चापलूसी करने का अधिकार है. बीजेपी में 'मोदी चालीसा' पढ़ने की होड़ लगी हुई है, वो भी उसी में शामिल हो गई है. प्रियंका गांधी के करिश्मे से जली और सहमी हुई हैं मेनका गांधी. सच कहूं तो पूरी बीजेपी नर्वस और डरी हुई है.'
फारुख अब्दुल्ला- 'मेनका की 20 सालों की खुन्नस बाहर निकली है. मेनका जलती हैं कि सोनिया गांधी ने जो हासिल किया वो नहीं कर सकी हैं. उन्हें नहीं पता कि वो क्या बोल रही हैं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने सरकार की फंक्शनिंग में कभी दखलअंदाजी नहीं की है.'
संदीप दीक्षित- 'उनका बयान बहुत निराशाजनक है. राजनीति की बात करनी चाहिए. अपनी पार्टी में साख बनाने के लिए और मोदी के करीब जाने के लिए उन्होंने ऐसा कहा है. मुझे अजीब बात लगती है कि जो जानवर हिंसा से जुड़ा हो, डिक्टेटरशिप से जुड़ा हो, जो पावर से जुड़ा है उस जानवर को वो एक प्रतीक मान रही हैं.'
ज्योतिरादित्य सिंधिया- 'मैं किसी और व्यक्ति के कमेंट पर कमेंट नहीं करना चाहता लेकिन राजनीति में एक लेवल होना चाहिए और हम सभी को उसकी मर्यादा रखनी चाहिए.'
राशिद अल्वी- 'राजनीति में ऐसे अल्फाजों और ऐसे विचार उचित नहीं हैं. उनकी जुबान दुर्भाग्यपूर्ण है.'