कांग्रेस ने मंगलवार को आईपीएल विवाद को लेकर विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर को बर्खास्त करने की भाजपा की मांग को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि यह क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर है कि वह कोच्चि आईपीएल टीम में उनकी भूमिका को लेकर अनुचित व्यवहार के आरोपों के बारे में निर्णय करे.
कांग्रेस सूत्रों ने हालांकि कहा कि थरूर के एक बार फिर विवाद में फंसने को लेकर पार्टी में थोड़ी असहजता है और इससे उसे शर्मिंदगी हो सकती है. कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि कोच्चि से आईपीएल की क्रिकेट टीम के मामले में थरूर की भूमिका ‘शर्मिंदगी’ की कोई वजह नहीं है और थरूर की यह इच्छा भी अवांछित नहीं है कि उनके राज्य के लिए भी इस तरह की एक क्रिकेट टीम हो.
अहमद ने कहा ‘यह कोई शर्मिंदगी की बात नहीं. केरल का एक निर्वाचित प्रतिनिधि होने के नाते उनकी यह इच्छा कि वहां से एक टीम हो, अतार्किक या अनुचित नहीं है.’ कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा गया था कि क्या मंत्री की संलिप्पतता कांग्रेस के लिए शर्मिंदगी का कारण है. उन्होंने कहा कि दक्षिणी राज्यों में केरल ही एक ऐसा राज्य था जिसकी आईपीएल टीम नहीं थी. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सहित अन्य दक्षिणी राज्यों की आईपीएल टीमें हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की मांग बेतुकी है. केरल से आईपीएल की टीम हो इस बारे में थरूर की चिंताओं की हम सराहना करते हैं. इसमें कोई गलत बात नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि जहां तक वित्तीय मुद्दों की बात है, यह क्रिकेट प्रशासन पर है कि वह इस पर कोई प्रतिक्रिया करे. इस मुद्दे से संबंधित वित्तीय पहलुओं से हमारा कोई मतलब नहीं है. थरूर खुद टीम के साथ किसी प्रकार की वित्तीय संलिप्तता से इनकार कर चुके हैं.