राष्ट्रपति चुनाव लेकर उम्मीदवारी तय होते ही अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक वीडियो जारी कर यूपीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार पक्षपात का आरोप लगाया था. अब कांग्रेस ने सुषमा को एक दूसरा वीडियो जारी कर जवाब दिया है, जिसमें सुषमा संसद में ही मीरा कुमार की लोकसभा स्पीकर की भूमिका की जमकर तारीफ कर रही हैं.
सुषमा पर कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जारी इस वीडियो में सुषमा सदन में सांसदों के बीच मीरा कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़ रही हैं. वीडियो में सुषमा मीरा कुमार से कहती नजर आ रही हैं, 'हम आपके कायल हैं. हम निजी तौर पर कई बार आपसे कहा है कि आपका स्वभाव और आपके स्वभाव में क्रोध का ना आना, इस सदन को सही से चलाने का योगदान है.' सुषमा से तारीफ सुन मीरा कुमार मुस्कुरा देती हैं. कांग्रेस ने अब इस वीडियो को सुषमा को जवाब के तौर पर जारी किया है.
Sushmaji taking you down memory lane-
— INC India (@INCIndia) June 26, 2017
Watch @SushmaSwaraj praise Lok Sabha Speaker Smt #MeiraKumar in her farewell speech pic.twitter.com/2xoG6q8OYj
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में मीरा कुमार को लेकर बीजेपी नेता और हमलावर हो सकते हैं. ये सब कुछ एक रणनीति के तहत किया जा सकता है. क्योंकि विपक्ष एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को लेकर सवाल खड़े कर रहा है.
वीडियो के जरिये मीरा कुमार पर निशाना
दरअसल रविवार को सुषमा ने मीरा कुमार पर पक्षपात का आरोप लगाया था. इसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर के जरिये एक वीडियो को सार्वजनिक किया था. सुषमा ने इस वीडियो के जरिये ये बताने की कोशिश की हैं कि जब मीरा कुमार लोकसभा स्पीकर थीं तो वह विपक्ष की बातों को गंभीरता से नहीं लेती थीं. एक तरह से सुषमा ने मीरा कुमार की भूमिका पर सवाल खड़े किया है.
मीरा पर पक्षपात का आरोप
ये वीडियो साल 2013 के लोकसभा की कार्यवाही के दौरान का है, जिसमें सुषमा यूपीए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं. कोयला घोटाला समेत कई मुद्दों को लेकर सुषमा सरकार पर हमलावर दिख रही हैं और जवाब की मांग कर रही हैं.
Speaker interrupted Sushma 60 times in 6-min speech http://t.co/am8tiCJ4Iu via @https://twitter.com/TheDailyPioneer https://t.co/hxHWHaJ4D9
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 6, 2013
सरकार का पक्ष लेने का दिया हवाला
सुषमा का आरोप है कि 6 मिनट के इस वक्तव्य के दौरान लोकसभा में मीरा कुमार ने उन्हें 60 बार रोकने की कोशिश कीं. सुषमा के मुताबिक आखिर के 120 सेकेंड यानी 2 मिनट में वो अपनी बातों को संसद में रख रही थीं और सरकार के लोग हंगामा कर रहे थे, लेकिन मीरा कुमार ने विरोध कर रहे लोगों को चुप कराने के बजाय उन्हें ही बैठने के लिए बार-बार कह रही थीं.
मीरा कुमार की उम्मीदवारी पर सवाल
सुषमा के मुताबिक आखिर के दो मिनट में मीरा कुमार ने उनके गंभीर सवालों को सुनने के बजाय करीब 60 बार 'Alright, Thank you, Okay, I have to proceed' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बैठ जाने की सलाह दे रही थीं. विदेश मंत्री की मानें तो ऐसे में मीरा कुमार राष्ट्रपति पद के लिए कोविंद के मुकाबले कैसे बेहतर उम्मीदवार हो सकती हैं.