गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिनगर से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि अगर हिम्मत है, तो वह अहमद पटेल को सीएम पद का प्रत्याशी बनाकर दिखाए.
परिवारवाद कांग्रेस की परंपरा
अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर्दे के पीछे से खेल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवारवाद कांग्रेस की परंपरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता मेहनत करने से बचते हैं.
'गुजरात को बर्बाद नहीं होने देंगे'
पर्चा भरने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके लिए तो पूरा गुजरात एक समान है. उन्होंने दावा किया कि वे गुजरात को किसी भी सूरत में बर्बाद नहीं होने देंगे. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के कामों में भेदभाव किया जा रहा है.
समर्थकों ने लगाए नारे
नरेंद्र मोदी ने मणिनगर से नामांकन पर्चा भरा है. इस मौके पर मोदी के साथ उनके समर्थकों का भारी लाव-लश्कर भी था. समर्थकों ने मोदी के पक्ष में जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस ने किया मोदी पर पलटवार
नरेंद्र मोदी ने नामांकन पर्चा तो भर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने दावा किया है कि इस बार गुजरात से मोदी राज खत्म हो जाएगा. देखना यह है कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस की बात किस हद तक सही या गलत साबित होती है.