पुणे में जर्मन बेकरी पर आतंकी हमले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने देश में भय, भूख और आतंकवाद के लिए केंद्र में सत्तारूढ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
भाजपा की महिला शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष ने आज यहां कहा ‘‘कल पुणे में जो घटना हुई ..वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज अभी तत्काल पुणे रवाना हो रहे हैं.’’ उन्होंने इस बारे में कुछ और कहने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अब जो भी कहना है वह वे पुणे में ही कहेंगे.
उन्होंने कहा ‘‘जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती है, उस समय महंगाई और आतंकवाद चरम पर होता है. आज लोग भय, भूख और आंतकवाद से त्रस्त हैं.’’ गडकरी ने कहा ‘‘भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें हिन्दुस्तान का भविष्य बदलने की क्षमता है. हमारा प्रयास सामाजिक एवं आर्थिक समता स्थापित करना है.’’ उन्होंने कहा ‘‘भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद एक महत्वपूर्ण कार्य राष्ट्रीय कार्यकारणी और पदाधिकारियों की घोषणा करने का है. हम इसमें 33 प्रतिशत महिलाओं का स्थान सुनिश्चित करेंगे. इसकी घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में कर दी जायेगी.’’