scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेपः न विशेष सत्र, न सर्वदलीय बैठक

दिल्ली के गैंगरेप की घटना पर हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हुई. लेकिन बैठक के बाद न तो संसद का विशेष सत्र बुलाने का फैसला सामने आया और न ही सर्वदलीय बैठक का.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

दिल्ली के गैंगरेप की घटना पर हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है.

Advertisement

लेकिन बैठक के बाद न तो संसद का विशेष सत्र बुलाने का फैसला सामने आया और न ही सर्वदलीय बैठक का.

प्रधानमंत्री निवास 7 आरसीआर पर करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में सोनिया ने सरकार पर खींझ उतारी है.

सोनिया ने कहा कि सरकार इस बात के पुख्ता इंतजाम करे कि आगे ऐसी भयानक घटना न हो, पुलिस की भूमिका पर सवाल न उठे. कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सफाई दी कि प्रदर्शन के बेकाबू होने पर पुलिस को इंडिया गेट पर सख्त कार्रवाई करनी पड़ी.

कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में फैसला लिया गया सरकार एनजीओ और महिला संगठनों से बात कर ऐसे उपाय खोजें कि भविष्य़ दहलाने वाली घटना न हो.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शाम हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में रक्षा मंत्री ए के एंटनी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने हिस्सा लिया.

Advertisement

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ बैठक में विशेष आमंत्रित थे.

गृह मंत्री शिंदे ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और साथ बलात्कार की घटना के बाद अब तक की गई कार्यवाहियों का ब्यौरा दिया.

Advertisement
Advertisement