समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में 11 सीटों में से कांग्रेस का सिर्फ एक सीट पर जीतना इस बात को साबित करता है कि राज्य में पार्टी के पुनर्जीवित होने के दावे खोखले हैं.
राजनीति में हार जीत का कोई मतलब नहीं
सिंह ने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी राजनारायण से हार गईं थीं और यहां तक कि अटल बिहारी वाजपेयी को भी युवा नेता माधवराव सिंधिया से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इन सबके बावजूद मुख्यधारा की राजनीति में उनकी वापसी हुई. राजनीति में जीत और हार निरर्थक है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद साफ हो गया है कि कांग्रेस का वहां कोई पुनर्जीवन नहीं हो रहा है.’’ उन्होंने कहा कि यद्यपि बसपा ने 11 में से 9 सीटें झटक लीं लेकिन इनमें से ज्यादातर स्थानों पर सपा दूसरे स्थान पर रही. हालांकि, वह कोई भी सीट जीतने में विफल रही जबकि एक सीट कांग्रेस को और एक सीट निर्दलीय को मिली.