कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजी रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर से मुश्किल में फंस गए हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिलाटस एयरक्राफ्ट डील मामले में एफआईआर दर्ज किया है. यह डील यूपीए सरकार के समय हुई थी.
सीबीआई ने यह मामला भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा के करीबी संजय भंडारी और पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के खिलाफ दर्ज किया है. पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड स्विट्जरलैंड की कंपनी है, जो एयरक्राफ्ट बनाती है. इस मामले में भ्रष्टाचार करने और अनियमितता बरतने का आरोप है. फिलहाल इस एफआईआर में रॉबर्ट वाड्रा का नाम नहीं है.