मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है. मुलायम ने कहा है कि कांग्रेस डराकर समर्थन लेती है. उन्होंने कहा, 'मैंने सरकार का बुरे वक्त में साथ दिया लेकिन बदले में मेरे पीछे सीबीआई लगा दी गई. डीएमके के साथ भी सरकार ने यही किया था- समर्थन के बदले कनिमोड़ी को जेल भेज दिया गया.' मुलायम सिंह ने ये भी कहा कि समर्थन सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए है. मैं किसी से नहीं डरता.
कांग्रेस का भरोसा नहीं
शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रमुख न्यूज चैनलों को दिए साक्षात्कार में यादव ने कहा कि डीएमके के अध्यक्ष करुणानिधि ने कांग्रेस को समर्थन दिया तो उन्हीं के मंत्री और उनकी बेटी को फंसाकर जेल भेज दिया. कांग्रेस का भरोसा नहीं. जो कांग्रेस का साथ देते है, उन्हीं को धोखा देते हैं. मैंने बुरे दिनों में सरकार बचाई, नहीं बचाई होती तो ये यूपीए सत्ता में नहीं रह पाती. कांग्रेस भय दिखाकर समर्थन हासिल करती है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि वही धोखेबाज हैं जो कांग्रेस से समाजवादी पार्टी की किसी डील के बारे में बातें करते हैं.
कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं सांप्रदायिक शक्तियों को केन्द्र की सत्ता से बाहर रखने के लिए ही कांग्रेस को समर्थन दे रहा हूं. लोकसभा में मुद्दों के गुणदोष के आधार पर समर्थन या विरोध करता हूं. मैं जानता हूं कि अभी सरकार से समर्थन वापस लूं तो कांग्रेस सरकार गिराने को मुद्दा बनाएगी. केन्द्र की कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है. केन्द्र के कर्ज माफी में घोटाला, कोयला घोटाला और हेलीकाप्टर खरीद में घोटाला सब कांग्रेस सरकार की देन है. मुलायम ने यह भी कहा कि वो कभी बीजेपी का साथ नहीं देंगे.