कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश की प्रमाणिकता पर सवाल उठाया है. साथ ही मामले की सत्यता की जांच करने की मांग की है. कांग्रेस नेता का कहना है कि यह सहानुभूति बटोरने की नरेंद्र मोदी की पुरानी चाल है. जब लोकप्रियता गिरती है, तो हत्या की साजिश की खबर को प्लांट कराई जाती है. लिहाजा इसकी हकीकत सामने लाने के लिए मामले की जांच की जानी चाहिए.
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा, 'मैं नहीं कहता हूं कि यह पूरी तरह से झूठ है, लेकिन यह पीएम मोदी की पुरानी टैक्टिस रही है. सीएम रहने के दौरान भी वो ऐसी ही टैक्टिस अपनाते रहे हैं. जब उनकी लोकप्रियता में गिरावट आती है, तो हत्या की साजिश की खबर प्लांट करा देते हैं. लिहाजा इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कहां तक सच है.'
I am not saying this is completely untrue but it has been PM Modi's old tactic, since he was CM, whenever his popularity declines, news of an assassination plot is planted. So it should be probed how much truth is in it this time: Sanjay Nirupam,Congress pic.twitter.com/lDVVvPDbwM
— ANI (@ANI) June 8, 2018
कांग्रेस नेता संजय निरुपम के इस बयान पर बिफरी बीजेपी ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस को नसीहत देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश के मसले पर कांग्रेस को राजनीति बंद करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. देश की जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री के साथ है. उनको कुछ नहीं होगा. नकवी ने कहा कि मामले को लेकर कांग्रेस जिस तरह से चिल्ला रही है, उसको यह बंद करना चाहिए.
संजय निरुपम के बयान से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी ऐसा ही बयान दिया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से गिर रहा है, जिसके चलते उनको माओवादी से खतरे की खबर को प्लांट किया गया है, ताकि सहानुभूति और वोट हासिल की जा सके.
इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद कतई स्वीकार नहीं हैं. कांग्रेस से बेहतर इनको कोई नहीं जानता है, जिसने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के अलावा एस बेअंत सिंह और नंद कुमार पटेल समेत अन्य नेताओं को खोया है. राजनीति से ऊपर उठकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करना समय की जरूर है.
राजनाथ बोले- हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं माओवादी3/3
Terrorism, naxalism & extremism are unacceptable. No one knows it better then the Congress, which sacrificed Mahatama Gandhi, Indiraji & Rajivji besides S.Beant Singh,Shuklaji & Nand Kumar Patel among others.
A fair investigation, bereft of politics, is the need of the hour.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 8, 2018
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने की साजिश पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा का हमेशा ख्याल रखते हैं. उन्होंने कहा कि माओवादी और उग्रवादी अब अपनी हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं. माओवाद और उग्रवाद का काफी हद तक खात्मा हो गया है.
भारत को शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरता नहीं देखना चाहते कुछ लोगः आरके सिंह
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि पीएम मोदी पर खतरा मंडरा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. जो भारत को शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरते नहीं देखना चाहते हैं, वो असहज हो गए हैं. ये लोग जानते हैं कि सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में ही भारत शक्तिशाली देश के रूप में उभरकर सामने आ सकता है.
रामदेव बोले- पीएम मोदी की हत्या की साजिश से व्यथित हूं
पीएम मोदी की हत्या की साजिश को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्र की धरोहर हैं. सदियों के बाद राजनीति में ऐसे व्यक्ति का आविर्भाव होता है. राजीव गांधी की तरह उनकी हत्या के षड्यंत्र को जानकर मैं व्यथित हूं. सरकार को इसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए. सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इसकी तह तक पहुंचने के लिए साथ देना चाहिए.
गिरिराज सिंह बोले- ये देश को चौंकाने वाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर माओवादियों के द्वारा फिदायीन हमले कर हत्या करने की साजिश का खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह खुलासा देश को चौंकाने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी को लेकर हुए इस खुलासे पर आगे बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचा जा जाना देश का दुर्भाग्य है. गिरिराज सिंह ने इस बात की भी आशंका जताई कि अगर इस खुलासे के बाद देश सतर्क नहीं हुआ और ऐसे खुलासे को हल्के में लिया गया तो आने वाले दिनों में कोई भी बड़ी घटना हो सकती है.
क्या है पूरा मामला
माओवादियों की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें राजीव गांधी की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का खुलासा हुआ है. 18 अप्रैल को रोणा जैकब द्वारा कॉमरेड प्रकाश को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि हिंदू फासिस्म को हराना अब काफी जरूरी हो गया है. मोदी की अगुवाई में हिंदू फासिस्ट काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में इन्हें रोकना जरूरी हो गया है.
इसमें लिखा है कि मोदी की अगुवाई में बीजेपी बिहार और बंगाल को छोड़ करीब 15 से ज्यादा राज्यों में सत्ता में आ चुकी है. अगर इसी तरह ये रफ्तार आगे बढ़ती रही, तो माओवादी पार्टी को खतरा हो सकता है. इसलिए वह सोच रहे हैं कि एक और राजीव गांधी हत्याकांड की तरह घटना की जाए.
इस चिट्ठी में कहा गया कि अगर ऐसा होता है, तो ये एक तरह से सुसाइड अटैक लगेगा. हमें लगता है कि हमारे पास ये चांस है. मोदी के रोड शो का टारगेट करना एक अच्छी प्लानिंग हो सकती है. इस मामले पर सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी का कहना है कि अगर इस प्रकार की कोई बात सामने आई है, तो इसकी जांच होनी चाहिए.