कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल 'पार्टी सुधार' के मिशन में ही व्यस्त नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी बुधवार को कांग्रेस महासचिवों की 'पाठशाला' लगाने वाले हैं.
कांग्रेस और राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से कमर कस ली है. राहुल गांधी पार्टी में हर स्तर पर विचारों के आदान-प्रदान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ऐसा करना जरूरी भी है.
राहुल गांधी ने मंगलवार को ही स्पष्ट किया था कि फिलहाल पार्टी ही उनकी प्राथमिकता है, क्योंकि शादी और बच्चों से उनका ध्यान बंट जाएगा. बहरहाल, राहुल गांधी की क्षमताओं का कांग्रेस को कितना नफा-नुकसान होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.