कांग्रेस की ओर से पीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान पर वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने भी बिगुल बजा दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को 2014 लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना चाहिए. इसे मनमोहन सिंह की पारी खत्म करने और राहुल को आगे लाने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
एक टीवी चैनल को सोमवार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरी राय में, पार्टी (कांग्रेस) को बतौर नेता किसी को प्रोजेक्ट करना चाहिए जो हमारी सरकार बनने की स्थिति में प्रधानमंत्री बनेगा. यह मेरा विचार है, पर फैसला पार्टी को करना है.'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 3 जनवरी को सुबह 11 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोटर नेता का नाम जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले 15-20 सालों में मैंने यही ऑब्जर्व किया है. कई राज्यों के चुनाव में पार्टी ए और पार्टी बी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला हुआ है.' उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु में हम यह करीब 30 सालों से देखते आ रहे हैं.'
गौरतलब है कि बीजेपी नरेंद्र मोदी को अपना पीएम उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. नाम का ऐलान न करने की वजह से कांग्रेस को पार्टी के बाहर और भीतर भी आलोचना झेलनी पड़ी है.
8 दिसंबर को चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे वाले दिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि सही समय आने पर कांग्रेस अपने पीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी. माना जा रहा है कि 17 जनवरी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है.