बीजेपी के सभी पदों से लालकृष्ण आडवाणी ने इस्तीफा क्या दिया कांग्रेस को बैठे-बिठाए मुख्य विपक्षी दल पर हमला बोलने का मौका मिल गया. कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि आडवाणी ने जो शुरू किया था आज उन्हें उसी का जायका देखने को मिल रहा है. वहीं, रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि आडवाणी के इस्तीफे से बीजेपी की अंदरूनी कलह सबके सामने आ गई है.
लालकृष्ण आडवाणी पर कटाक्ष करते हुए हरीश रावत ने कहा कि रक्त बीज से जो दूसरा रक्तबीज पैदा होता है वो जादा ताकतवर होता है. आडवाणी ने जो राजनीति इस देश में प्रारंभ की थी उसी के एडवांस्ड वर्जन के रूप में नरेन्द्र मोदी हैं और आज आडवाणी को उसी का जायका देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा, 'सभी बीजेपी नेता यह समझ रहे हैं कि अगर ये पहलवान (नरेन्द्र मोदी) दिल्ली आ गया तो हमारा क्या होगा और बीजेपी में लड़ाई इसी बात पर है.'
उधर, रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि बीजेपी की अंदरूनी कलह सबके सामने आ गई है. उनके मुताबिक, 'बीजेपी में दो-फाड़ हो चुकी है. आडवाणी के इस्तीफे से साफ है कि पार्टी के अंदर कुछ भी ठीक नहीं है.'
जब उनसे पूछा गया कि राजनाथ सिंह आडवाणी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'लालकृष्ण आडवाणी कोई बच्चे नहीं हैं. वह 80 साल के वृद्ध नेता हैं जिन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाया है.'
रीता बहुगुणा जोशी ने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा, 'यह जो कुछ नए लोग पार्टी में उभरकर सामने आए हैं वह बीजेपी के झगड़े की मुख्य वजह है.'
उधर, कांग्रेस के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है.
पढ़ें संबंधित खबरें:
आडवाणी ने दिया इस्तीफा, एनडीए में भूचाल
सुषमा को भरोसा, आडवाणी को मना लेंगे
2005 में जिन्ना पर टिप्पणी के चलते आडवाणी को छोड़ना पड़ा था बीजेपी अध्यक्ष का पद
...तो यह है मोदी और बीजेपी का गेम प्लान
मोदी को मिली कमान, आडवाणी का इस्तीफा साइड इफैक्टः कांग्रेस