गोवा कांग्रेस ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से अपील की कि वह अपनी बर्थडे पार्टी रद्द कर दें और उस पार्टी पर खर्च होने वाले पैसे चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों के लिए इस्तेमाल होने वाले फंड में दे दें. आगामी 13 दिसंबर को बीजेपी पर्रिकर के बर्थडे पर पार्टी आयोजित कर रही है.
कांग्रेस सचिव गिरीश छोडनकर ने कहा कि एक बार खुद पर्रिकर भी कह चुके हैं कि वह ऐसे आयोजनों से खुद को दूर रखते हैं और अब खुद पर ही करीब 20 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.
क्या पर्रिकर वाकई सम्मान के लायक हैं?
कांग्रेस नेता ने कहा, 'पाकिस्तान की ओर से अब तक करीब 900 बार सीजफायर उल्लंघन हो चुका है. सेना के जवान और आम नागरिक मारे जा रहे हैं. चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों और गोवा में खनन कार्य बंद होने के बाद बड़ी संख्या में लोग रोजगार खो चुके हैं. पर्रिकर को सोचना चाहिए कि क्या वह खुद इस सम्मान के लायक हैं.'
बीजेपी ने किया बचाव
बीजेपी ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा है कि जन्मदिन पार्टी दरअसल इसलिए आयोजित की जा रही है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री पर्रिकर को रक्षा मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद से अब तक उनका स्वागत नहीं किया जा सका है.