प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के वक्त अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर को भारत प्रशासित बताया था, जिस पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार से जवाब मांगा है. बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि नई दिल्ली ने अमेरिका के इस बयान को स्वीकार कैसे कर लिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने ट्वीट किया, अमेरिका के अधिकृत बयान में भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर शब्द का प्रयोग किया गया है. भारत इसे कैसे स्वीकार कर सकता है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सरगान सैयद सलाहुद्दीन को अतंरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करते हुए कहा था कि आतंकवादी समूह ने विभिन्न हमलों की जिम्मेदारी ली है जिनमें भारत द्वारा प्रशासित जम्मू कश्मीर में अप्रैल 2014 में हुआ हमला शामिल है. उस हमले में 17 लोग घायल हुए थे.
अमेरिका का यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई पहली बैठक से पहले आया था. अमेरिका के इस कदम की भारत सरकार की ओर से काफी सराहना की थी लेकिन अब बयान में कश्मीर को भारत प्रशासित बताने को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावार है.
US' official statement used the phrase 'Indian-administered Jammu and Kashmir'. How did India accept this?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 28, 2017
गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि किसी भी मीडिया हाउस में हिम्मत नहीं है कि वह इस खबर को दिखाए. उन्होंने कहा कि अमेरिका के बयान में भारत प्रशासित कश्मीर लिखा जाना बहुत ही चौकाने वाला है. भारत ने इसका विरोध क्यों नहीं किया. अब तक पीएम, वित्त मंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री, विदेश मंत्री किसी की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए.