scorecardresearch
 

CAB Bill: असम के लोगों से PM की अपील, कांग्रेस बोली- मोदी जी, वहां इंटरनेट बंद है

बिल पास होने के बाद असम में प्रदर्शन तेज हो गया है और हिंसा हो रही है, शांति बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपील की है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस ट्वीट पर ही पीएम को घेर लिया और याद दिलाया कि वहां पर इंटरनेट बंद है.

Advertisement
X
PM मोदी पर कांग्रेस ने साधा निशाना
PM मोदी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

Advertisement

  • पूर्वोत्तर में नागरिकता बिल के खिलाफ प्रदर्शन
  • पीएम मोदी ने असम के लोगों से शांति की अपील की
  • कांग्रेस ने पीएम मोदी के ट्वीट पर किया पलटवार

नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर कांग्रेस और मोदी सरकार के बीच तीखी बहस जारी है. बिल पास होने के बाद असम में प्रदर्शन तेज हो गया है और हिंसा हो रही है, शांति बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपील की है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस ट्वीट पर ही पीएम को घेर लिया और याद दिलाया कि वहां पर इंटरनेट बंद है.

कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट गया है कि असम के हमारे भाई और बहन आपका ये संदेश नहीं पड़ सकते हैं, मोदी जी. अगर आप भूल गए हों तो याद दिला दें कि असम में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि अभी कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर असम के नागरिकों को भरोसा दिलाया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि असम के लोगों को वह विश्वास दिलाते हैं कि नागरिकता संशोधन बिल के पास होने से उनके अधिकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. असम की अस्मिता, संस्कृति पहले के जैसे ही बरकरार रहेगी.

बता दें कि बुधवार को राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया, लेकिन उसी के बाद से ही असम में प्रदर्शन हिंसक हो गया है. ऐहतियात के तौर पर असम के कई जिलों में इंटरनेट की सुविधा को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है, इसके अलावा पूर्वोत्तर जाने वाली कई फ्लाइट और पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा पर भी रोक लगा दी गई है.

बीते कुछ दिनों से पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों के द्वारा कई जगह तोड़फोड़ की गई, बसों में आग भी लगा दी गई. हालांकि, सुरक्षाबलों की ओर से लगातार शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. सरकार की ओर से पूर्वोत्तर में जवानों की मौजूदगी को भी बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement