scorecardresearch
 

राहुल पर हमले से बिफरी कांग्रेस, मीम अफजल ने कहा- चेले-चपाटों की भाषा बोल रहे PM मोदी

कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि प्रधानमंत्री को राहुल गांधी पर इस प्रकार निशाना नहीं साधना चाहिए. अफजल बोले कि प्रधानमंत्री को कोई गलतफहमी हुई है, शायद उन्हें पता नहीं है कि देश में अभी तक जितना भी विकास हुआ है वह कांग्रेस के समय में ही हुआ है.

Advertisement
X
राहुल पर हमले से बिफरी कांग्रेस
राहुल पर हमले से बिफरी कांग्रेस

Advertisement

वाराणसी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने पर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर लगातार आड़े हाथों ले रहे है.

कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि प्रधानमंत्री को राहुल गांधी पर इस प्रकार निशाना नहीं साधना चाहिए. अफजल बोले अगर मोदी को कांग्रेस का मजाक उड़ाने में मजा आता है तो शायद प्रधानमंत्री को कोई गलतफहमी हुई है, शायद उन्हें पता नहीं है कि देश में अभी तक जितना भी विकास हुआ है वह कांग्रेस के समय में ही हुआ है. अफजल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उसी दर्जे की भाषा का इस्तेमाल कर रहे है जैसी भाषा उनके चेले-चपेटे सोशल मीडिया पर करते है, इससे वह अपने स्टेटस को ही गिरा रहे है.

Advertisement

संबित पात्रा का पलटवार

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का मजाक उड़ाते है वह भारत की जनता ही है, देश की जनता राहुल गांधी को सीरियस नहीं लेती है, अगर मोदी जी को लाखों लोग चाहते है तो उन्हें चेले-चपाटे कहना गलत है. संबित पात्रा बोले कि अगर कांग्रेस राहुल को सीरियस लेती है तो फिर वह उन्हें अध्यक्ष क्यों नहीं बना देते है.

कामेडियन की भाषा बोल रहे मोदी
कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है पलटवार करते हुए कहा है कि बौखलाहट में प्रधानमंत्री जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह प्रधानमंत्री की नहीं बल्कि एक कॉमेडियन की भाषा है राहुल सीख रहे हैं या सीख गए हैं यह कांग्रेस का अपना मामला है प्रधानमंत्री को कुछ सीखने की जरूरत है. प्रधानमंत्री की भाषा और व्यवहार क्या होना चाहिए.

बीके हरिप्रसाद बोले कि अब गुजरात मॉडल की बात क्यों नहीं करते चुनाव जीतना ही सब कुछ नहीं होता चुनाव तो फूलन देवी भी जीती थी अगर मोदी जी इतने दूध के धुले हैं सत्यवादी हरिश्चंद्र के पड़ोसी हैं तो उनपर जो राहुल जी ने आरोप लगाए हैं उनकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से करवा लेनी चाहिए वह राहुल जी की बातों का जवाब नहीं दे रहे उल्टे डॉ मनमोहन सिंह सरीखे व्यक्ति पर आरोप लगा रहे हैं. मैं फिर कहूंगा यह भाषा किसी प्रधानमंत्री की नहीं एक कॉमेडियन की है जापान में वह कहते हैं कि उनके खून में व्यापार है तो इस देश को व्यापारी प्रधानमंत्री नहीं चाहिए.

Advertisement

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम ने राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बोलने लगे हैं तो लोग भी हैरान है. आरोपों पर पीएम ने कहा कि पता नहीं चल रहा है कि राहुल गांधी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं या मेरा.

.

Advertisement
Advertisement