scorecardresearch
 

मोदी सरकार की सालगिरह पर कांग्रेस का नारा, 'एक साल, देश बेहाल'

नरेंद्र मोदी सरकार की पहली सालगिरह पर कांग्रेस ने एक साल देश बेहाल का नारा दिया है. इसके अलावा पार्टी मोदी सरकार की खामियों पर एक बुकलेट भी जारी करेगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी सरकार की पहली सालगिरह पर कांग्रेस ने एक साल देश बेहाल का नारा दिया है. इसके अलावा पार्टी मोदी सरकार की खामियों पर एक बुकलेट भी जारी करेगी. तय रणनीति के तहत सोमवार शाम पी चिदंबरम और मंगलवार को कपिल सिब्बल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस के नेता राजस्थान और गुजरात भी जाएंगे और वहां के बीजेपी सांसदों के घर का घेराव करेंगे. यही नहीं, सांसदों ने चुनाव में जितने वादे किए थे, उनमें से जो-जो वादे पूरे नहीं हुए, उस पर कांग्रेस एक ज्ञापन भी सौंपेगी.

एक तरफ बीजेपी देशभर में जनसभाएं और करीब 200 रैलियां कर सालगिरह का जश्न मनाने में जुटी है. दूसरी तरफ इसे टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी अपने दिग्गजों को जगह-जगह सभा कर सरकार की पोल खोलने का जिम्मा सौंपा है. रविवार को कांग्रेस नेताओं ने नई दिल्ली, जम्मू, जयपुर, गुवाहाटी, रायपुर, बंगलोर, अहमदाबाद समेत 13 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार के छह महीने पूरे होने पर कांग्रेस ने 'यू-टर्न सरकार' के नाम से पत्रिका जारी की थी.

Advertisement
Advertisement