कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज (9 दिसंबर) जन्मदिन है, वो 72 साल की हो जाएंगी. गुजरात चुनाव प्रचार में व्यस्त पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और उनका आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
कुछ घंटे के लिए दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी
गौरतलब है कि आज ही गुजरात में प्रथम चरण का चुनाव है और आज से ही उत्तर गुजरात में राहुल का दौरा शुरू हो रहा है. ऐसे में राहुल कुछ घंटों के लिए वडोदरा से दिल्ली पहुंचे हैं. सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस दफ्तर को खूब सजाया गया है.
Compassionate, hardworking, selfless. Calm and composed, yet dignified and strong. A force for empowerment against all odds. A mother, a leader, a friend. Wishing Congress President Sonia Gandhi a very happy birthday. #HappyBirthdaySoniaGandhi pic.twitter.com/thFnBtefiT
— Congress (@INCIndia) December 9, 2017
मोगल धाम मंदिर से सोनिया के लिए प्रसाद
सोनिया के जन्मदिन से एक दिन पहले राहुल ने मोगल धाम मंदिर के ट्रस्टी से सोनिया की बात भी करवाई. मंदिर की ओर से सोनिया के लिए प्रसाद और उपहार भी दिया गया.
रॉबर्ट वाड्रा ने दी शुभकामनाएं
रॉबर्ट वाड्रा ने भी सोनिया को जन्मदिन पर अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी हैं. वाड्रा ने सोनिया के लिए लिखा, 'आप मेरे लिए मां से कम नहीं हैं. आपने हमेशा बेहतर सलाह दी है और बहुत प्यार दिया है.'