बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर द्वारा कामना किए जाने पर कांग्रेस बेचैन हो गई है. शनिवार को कांग्रेस की ओर से कहा गया कि नरेन्द्र मोदी जैसे ‘असंवेदनशील’ व्यक्ति के बारे में उनकी जुबान से ऐसी चीज सुनकर समूचे देश को तकलीफ होती है.
पार्टी प्रवक्ता भक्त चरण दास ने संवाददाताओं से कहा कि समूचा देश लता मंगेशकर का सम्मान करता है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनका सम्मान किया है. लताजी की आवाज में दर्द और संवेदना है. जब नरेन्द्र मोदी जैसे एक असंवेदनशील व्यक्ति के लिए उनकी जुबान से ऐसा कुछ निकलता है तो समूचे देश को तकलीफ होती है.
कांग्रेस के एक और प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र की शख्सियतें भीड़ खींच सकती हैं, लेकिन वे वोट के लिए प्रेरित नहीं करते हैं.
मीम ने कहा, 'वह राज्यसभा सदस्य हैं. वह कभी-कभी संसद आती हैं. उनकी राजनीति में कोई रूचि नहीं है और इसमें कभी शामिल नहीं रही.' अफजल ने कहा, 'उन्होंने ईश्वर से किसी के लिए कुछ चीज की कामना की और इसलिए यदि किसी के लिए कोई व्यक्ति कामना करता है तो किसी की भी इस पर कोई आपत्ति नहीं हो सकती. उनकी कामना को एक विचार के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. कुछ लोग इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है.'
मीम अफजल ने कहा, 'इस तरह के लोग कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में लोकप्रिय हो सकते हैं. लोग वोट डालने को लेकर दिशा-निर्देश के लिए उनकी ओर नहीं देखते. वे भीड़ खींच सकते हैं लेकिन वोट के लिए प्रेरक नहीं हो सकते हैं.' हालांकि, पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह इस मुद्दे पर किसी तरह की टिप्पणी करने को टाल गए.
उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'लता मंगेशकर हमारी ‘इंडियन आइकन’ हैं और वह अपने राजनीतिक विचारों की हकदार हैं. हम उनके गीतों को पसंद करते हैं.' गौरतलब है कि शुक्रवार को पुणे में अपने दिवंगत पिता दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर एक नए अस्पताल परिसर का मोदी द्वारा उद्घाटन करने पर लता ने कहा था, 'नरेन्द्रभाई मेरे भाई जैसे हैं. हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.'