scorecardresearch
 

पाक के साथ वार्ता को कांग्रेस का समर्थन

पुणे में हुए बम विस्फोट की घटना के बावजूद कांग्रेस ने पाकिस्तान से विदेश सचिव स्तरीय बातचीत के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया.

Advertisement
X

पुणे में हुए बम विस्फोट की घटना के बावजूद कांग्रेस ने पाकिस्तान से विदेश सचिव स्तरीय बातचीत के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया.

पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत सरकार ने निर्णय किया है कि पाकिस्तान के साथ 25 फरवरी को विदेश सचिव स्तरीय वार्ता होगी. हम सरकार के इस निर्णय का विरोध नहीं कर रहे हैं.’’

यह पूछे जाने पर कि पुणे विस्फोट की जांच में अगर पाकिस्तान की संलिप्तता पर कोई उंगली उठती है, तो क्या सरकार के रुख में बदलाव आ सकता है, अहमद ने कहा कि भारत सरकार को सभी सूचना हैं और सरकार जो निर्णय करेगी हम उसके साथ हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद निश्चित तौर पर सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई पर हुए आतंकी हमले की घटना के बाद स्थिति बदली है. कुछ सुधार आया है. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ प्रगति हुई है, हालांकि हम पाकिस्तान की ओर से कुछ और ठोस कारवाई चाहते थे.’’

Advertisement
Advertisement