scorecardresearch
 

कांग्रेस ने साधा अमिताभ पर निशाना

अमिताभ को लेकर राजनीतिक हलकों में मामला अभी शांत नहीं हुआ है. कांग्रेस प्रवक्‍ता मनीष तिवारी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर अमिताभ से मोदी के संबंधों पर जमकर प्रहार किया.

Advertisement
X

कांग्रेस ने अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए सोमवार को सवाल किया कि क्या वे 2002 के सामूहिक नरसंहार में नरेन्द्र मोदी की ‘भूमिका’ का समर्थन करते हैं या इसकी निंदा करते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘क्या अमिताभ 2002 के सामूहिक नरसंहार में नरेन्द्र मोदी की भूमिका की भर्त्सना करते हैं या वह इसका समर्थन करते हैं.... गुजरात में नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद हुए नरसंहार और फर्जी मुठभेड़ों के बारे में उन्हें क्या कहना है.’

Advertisement

गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर पर कांग्रेस ने यह निशाना तब साधा है जब मोदी ने मुंबई के एक सरकारी समारोह में अमिताभ बच्चन की उपस्थिति का विरोध करने वालों को ‘अस्पृश्यता के तालिबानी तत्व’ की संज्ञा दे दी. तिवारी ने कहा कि अगर बच्चन समझदार हैं और सही सोच वाले हैं तो इसकी (दंगों की) कड़ी मुखालफत करेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात की ब्रांड एम्बेसडरशिप को उचित ठहराकर अमिताभ बच्चन को ‘मोदी और कच्छ के रन के बीच चीन की दीवार’ खड़ी नहीं करनी चाहिए.{mospagebreak}

उधर अमिताभ और अभिषेक बच्चन को लेकर पैदा हुए विवाद के बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने सोमवार को नई दिल्‍ली में कहा कि भाजपा ने सुखिर्यों में बने रहने के लिए इस विषय को तूल दिया है.

सोनी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि मुंबई में सी लिंक के उद्घाटन समारोह में अमिताभ की उपस्थिति के बारे में उठे विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री स्पष्टीकरण दे चुके हैं और यहां इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक बच्चन के पोस्टर हटाने संबंधी मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री अपनी बात कह चुकी हैं.

Advertisement

अमिताभ को राष्ट्रमंडल खेलों का ब्रांड एंबेसडर बनाने के दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा के सुझाव पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि भाजपा विवाद उठाने के लिए बहाने ढूंढती रहती है, जिसके जरिये सुखिर्यों में आया जाये. इसलिए वे रोज कोई ना कोई बात उठाते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि क्रांग्रेस की मजबूत राजनीतिक मान्यता है जिसे लेकर वह अपने एजेंडा पर चलती है. पार्टी ने हमेशा धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने वालों का साथ दिया है. सांप्रदायिक शक्तियां जहां भी सिर उठाती हैं कांग्रेस ने उसका विरोध किया है. गौरतलब है कि बालीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन नरेंद्र मोदी शासित गुजरात के ब्रांड एंबेसडर हैं.

Advertisement
Advertisement