कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बयान , 'हर हिंदू महिला को धर्म बचाने के लिए चार बच्चे पैदा करने चाहिए' को लेकर घेरा है. हालांकि पार्टी ने साक्षी महाराज के इस बयान से किनारा करते हुए कहा कि वह उनकी निजी राय है. उधर, बढ़ते बवाल पर साक्षी महाराज ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि रात गई, बात गई.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'क्या बीजेपी ने बिना किसी को बताए भारत की जनसंख्या पॉलिसी को बदल दिया है? या फिर बदलती अर्थव्यवस्था को 'अब की बार, बच्चे चार' का नया चुनावी नारा मिला है.' सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री का नया नारा 'अबकी बार, बच्चे चार' है या फिर 'मेक इन इंडिया प्लस 4' है, मोदी इस बात को स्पष्ट करें.
सिंघवी ने कहा, 'यूं तो प्रधानमंत्री मोदी हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे मुद्दों पर बात करते हैं. वह न्यूयॉर्क से लेकर ऑस्ट्रेलिया और लाल किले से छत्तीसगढ़ तक हर मुद्दे पर बात करते हैं. अपने सांसद के इस बयान कर भी उन्हें कुछ बोलना चाहिए और नहीं तो कम से कम कोई ट्वीट ही करें.'
सिंघवी ने बीजेपी के सभी कद्दावर नेताओं को घेरते हुए कहा, 'साक्षी महाराज ने अपनी बुद्धिमता का परिचय इससे पहले अपने बयान में दिया, तब प्रधानमंत्री चुप रहे. फिर उन्होंने अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया और हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दे डाली और अब भी प्रधानमंत्री चुप हैं. सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, यहां तक कि बीजेपी अध्यक्ष तक सभी चुप बैठे हैं, इस खामोशी का मतलब क्या है?'
सिंघवी ने कहा कि साक्षी का बयान दर्शाता है कि महिलाओं को लेकर बीजेपी का दृष्टिकोण क्या है. कांग्रेस ने कहा, 'महिलाओं को बच्चे पैदा करने वाली मशीन समझने की सोच शक्ति, क्षमता और हमारी 50 प्रतिशत जनसंख्या का अपमानर है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का कहना है कि बीजेपी ने यह सब फूट डलवाने के लिए करवाया है, इस हरकत का मकसद असली मुद्दों से ध्यान भटकाना है.
वहीं बीजेपी ने इस पूरे विवाद से अपना पल्ला झांड़ लिया है और कहा कि यह साक्षी महाराज की अपनी राय है, इससे पार्टी का कोई मतलब नहीं है. इस विवाद के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने पार्टी सदस्यों के लिए एक बयान जारी किया और कहा कि सभी सदस्य विकास पर ध्यान दें न कि गैरजरूरी बयानों से बचें.'
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चों को जन्म देना चाहिए. मेरठ में एक संत समागम समारोह को संबोधित करते हुए साक्षी महाराज ने यह विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि चार पत्नी और चालीस बच्चों का कॉन्सेप्ट अब भारत में नहीं चलने वाला. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अब हिंदू महिलाओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए.