प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर कांग्रेस की चुप्पी वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर पाकिस्तान को जवाब देना चाहते हैं तो पाकिस्तान के साथ बिरयानी और आम का खेल बंद कर दें.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ से कांग्रेस पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करने पर जमकर निशाना साधा.
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर हमला बोलते हुए कहा था कि जो लोग आज भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है.
पाकिस्तान के खिलाफ करें आंदोलन
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर आपको आंदोलन करना ही है तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए, आवाज उठानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने जवाब दिया है.
मोदीजी ये आंदोलन संसद नहीं, आपके विभाजनकारी कारनामों के खिलाफ हो रहा है। हम आपको देश नहीं तोड़ने देंगे। रही बात पाकिस्तान की, तो इसी हिंदुस्तान ने 1948, 65, 71, कारगिल में जो घाव उसे दिए हैं, वो अब तक नहीं उबर पाया। पाकिस्तान को जवाब ही देना है तो बिरयानी और आम का खेल बंद कीजिए। https://t.co/ZdaTDawNW8
— Congress (@INCIndia) January 2, 2020
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के भाषण के लिंक को शेयर करते हुए कहा गया है कि मोदीजी ये आंदोलन संसद नहीं, आपके विभाजनकारी कारनामों के खिलाफ हो रहा है. हम आपको देश नहीं तोड़ने देंगे . रही बात पाकिस्तान की, तो इसी हिंदुस्तान ने 1948, 65, 71, कारगिल में जो घाव उसे दिए हैं, वो अब तक नहीं उबर पाया. पाकिस्तान को जवाब ही देना है तो बिरयानी और आम का खेल बंद कीजिए.
कांग्रेस ने क्यों कसा तंज?
दरअसल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक पाकिस्तान पहुंच गए थे. प्रधानमंत्री मोदी काबुल से लाहौर अपने विमान को लैंड कराया था. इस दौरान एयरपोर्ट पर नवाज शरीफ ने उनकी अगवानी की थी और गले मिलकर स्वागत किया था. पीएम मोदी करीब एक घंटे तक नवाज शरीफ के घर में रहे थे . इस दौरान पीएम मोदी ने नवाज शरीफ की गर्मजोशी की तारीफ भी की थी. पीएम मोदी के इस दौरे से पाकिस्तान के साथ-साथ देश के भी राजनीतिक दल सकते में आ गए थे. विपक्ष पीएम मोदी के इस दौरे पर अक्सर सवाल उठाता रहता है.
'दलित-पीड़ित के खिलाफ आंदोलन कर रही कांग्रेस'
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कुछ हफ्ते पहले संसद में नागरिकता संशोधन बिल (अब एक्ट) पास हुआ, कांग्रेस और उसके साथी अब इसी मुद्दे पर संसद के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, वैसा ही स्वर देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है. ये लोग भारत की संसद के खिलाफ ही आंदोलन कर रहे हैं, ये लोग पाकिस्तान से आए दलित, पीड़ित के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.