2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट पाने के लिए पार्टी नेताओं को पहले चुनाव लड़ना होगा. ये चुनाव होगा कांग्रेस के अंदर ही. दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और यूथ कांग्रेस ने मिलकर एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है जिसमें किसी भी नेता को कांग्रेस का टिकट पाने के लिए चुनावी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
प्लान के मुताबिक, कांग्रेस में एक चुनाव आयोग का गठन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव में टिकट बांटने की होगी. हर संसदीय क्षेत्र में ब्लॉक, पंचायत और जिला स्तर के 1200-1500 नेताओं का चयन किया जाएगा जो टिकट की दावेदारी रखते हैं. फिर इन नेताओं के बीच चुनाव होगा और जो जीतेगा उसे ही मिलेगा पार्टी का टिकट. इस प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर को भी नियुक्ति किया जाएगा. अगर इस प्रोजेक्ट को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी मिल जाती है तो आने वाले चुनावों में इसे हर राज्य में लागू कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में मिली शर्मनाक हार के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि वे कांग्रेस में ऐसे बदलाव करेंगे जिसकी उम्मीद किसी को नहीं. लगता है टिकट बंटवारे के लिए चुनाव की प्रक्रिया इसी बदलाव का एक हिस्सा है.