मोदी सरकार की पहली सालगिरह आ चुकी है. इस मौके पर सरकार जहां उत्सव मनाने के मूड में है. वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस ने ऐलान किया कि मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर उसकी पहली पुण्यतिथि मनाई जाएगी.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा, 'मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. इसलिए हम राज्य के सभी बड़े शहरों और गांवों में 26 मई को बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में हार चढ़ाएंगे.' कांग्रेस जिलाधिकारियों और तहसीलदारों से मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे.
चव्हाण ने कहा, 'मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो हुई है. उसने एक भी वादा पूरा नहीं किया. सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है, इसलिए 26 मई को कांग्रेस पूरे महाराष्ट्र में इसकी पुण्यतिथि मनाएगी.'