रोहित वेमुला मामले में स्मृति ईरानी के बयान के खिलाफ कांग्रेस संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी. कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री ने अपने बयान में गलत तथ्यों को पेश किया. स्मृति के बयान पर विरोध जताने के लिए शनिवार को रोहित वेमुला की मां ने सोनिया गांधी से मुलाकात की.
स्मृति पर झूठे बयान का आरोप
रोहित वेमुला का परिवार शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिला. रोहित की मां ने स्मृति ईरानी पर झूठा बयान देने का आरोप लगाया था.
जेएनयू विवाद और हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र की मौत पर संसद को भ्रमित करने लिए केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.Mother of #RohithVemula meets Congress President Sonia Gandhi in Delhi
— ANI (@ANI_news) February 27, 2016
Congress to move privilege motion against HRD Minister Smriti Irani #BudgetSession
— ANI (@ANI_news) February 27, 2016
पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा और मनीष तिवारी के साथ संयुक्त पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि संसद को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी.
स्मृति ने संसद को किया गुमराह
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने न केवल सच से खिलवाड़ किया है, बल्कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने युवा दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में भी संसद को जानबूझ कर गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि संसद में ईरानी के बयान रोहित की मां के दावों के ठीक विपरीत थे.
रोहित की मां राधिका वेमुला के बयानों का हवाला देते हुए वासनिक ने कहा कि बीजेपी और विशेष रूप से मानव संसाधन एवं विकास मंत्री की विश्वविद्यालय परिसर राजनीति का नतीजा है कि एक मां ने अपना बेटा खो दिया.
इससे साबित होता है कि कैसे बीजेपी क्रूरता पूर्वक विरोध को दबाने पर उतारू है. राधिका ने शुक्रवार को कहा था कि वह स्मृति ईरानी से यह पूछने के लिए मिलना चाहती है कि कैसे उन्होंने रोहित को राष्ट्र विरोधी कहा.