scorecardresearch
 

गोवा के PWD मंत्री सुदिन धवलीकर को स्कर्ट भेजेगी कांग्रेस

छोटी स्कर्ट को गोवा की संस्कृति के लिए खतरा बताने वाले गोवा के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सुदिन धवलीकर को कांग्रेस एक छोटी स्कर्ट भेंट करेगी.

Advertisement
X

छोटी स्कर्ट को गोवा की संस्कृति के लिए खतरा बताने वाले गोवा के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सुदिन धवलीकर को कांग्रेस एक छोटी स्कर्ट भेंट करेगी.

Advertisement

धवलीकर राज्य के नाइटक्लबों में लड़कियों के छोटी स्कर्ट पहनने पर रोक लगाना चाहते हैं. पार्टी प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस यह साबित करने के लिए कि लोकप्रिय पार्टी परिधानों का, किसी संस्कृति के अपमान से कुछ लेना-देना नहीं है, उन्हें औपचारिक रूप से एक छोटी स्कर्ट भेजेगी.

कामत ने कहा, 'हम उन्हें एक बिल्कुल नई मिनी स्कर्ट भेज रहे हैं.' धवली ने सोमवार को कहा था, 'युवा लड़कियों का नाइटक्लबों में छोटी स्कर्ट पहनना गोवा की संस्कृति के लिए खतरा है.' धवलीकर, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है.

उन्होंने कहा था, 'लड़कियों की हर जगह छोटी स्कर्ट पहनने की यह आदत गोवा की संस्कृति में फिट नहीं बैठती. अगर यह जारी रहा तो क्या होगा? हमें इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए. इसे रोका जाना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement