scorecardresearch
 

जम्मू में बोले राहुल गांधी, 'जब तक आपको हक नहीं मिलता,यहां आता रहूंगा'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में बोलते हुए जमीनी विकास का नारा बुलंद किया. हमेशा की तरह यूपीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वह वहां के लोगों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में बोलते हुए जमीनी विकास का नारा बुलंद किया. हमेशा की तरह यूपीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वह वहां के लोगों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं.

Advertisement

राहुल ने युवाओं को रोजगार देने और स्थानीय नेताओं और महिलाओं को प्रशिक्षित और सशक्त बनाने की जरूरत पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि यूपीए 2004 से केंद्र में है और देश भर के लोगों के अधिकारों के लिए काम कर रही है और यही सरकार आरटीआई, मनरेगा, फूड सिक्योरिटी और भूमि अधिग्रहण जैसे अहम बिल लेकर आई.

जम्मू में लैंड करने के बाद राहुल शहीदी चौक स्थित कांग्रेस दफ्तर गए. इसके बाद उन्होंने पंचायत कांफ्रेंस को संबोधित किया. पंचों और सरपंचों की ताकत बढ़ाने की जरूरत बताकर उन्होंने 'सत्ता के विकेंद्रीकरण' के पक्ष में होने का संकेत भी दिया.

अपनी चिर परिचित भावुकता के साथ लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'हम आपके अधिकारों के लिए लड़ेंगे. मैं आपसे वादा करता हूं कि आपको अधिकार मिलेंगे. और जब तक यह नहीं होगा, मैं यहां आता रहूंगा और आपके अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा.'

Advertisement
Advertisement