आंध्र प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वो जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां बड़ा आयोजन होता है. उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता कि उनके इस आयोजन से कुछ लोग आहत हो सकते हैं.
Unfortunately the Govt of the day is not interested in supporting Andhra Pradesh-Rahul Gandhi pic.twitter.com/BD7y4zm5uL
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
राहुल गांधी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में लोग संघर्ष कर रहे हैं. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जो सरकार बड़े-बड़े वादे करके केंद्र में आई थी, उन्हें क्या दे रही है.
Congress party has been able to put pressure on the land bill-Congress VP Rahul Gandhi pic.twitter.com/71cEZ77buh
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
'मदद मांगो तो कीचड़ और पानी देते हैं PM'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि लैंड बिल के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर काफी दबाव बनाया है. प्रधानमंत्री पर दबाव बनाते रहना हैं, क्योंकि यही वो भाषा है जो उनकी समझ में आती है. उन्होंने कहा कि जब भी राज्य के लोग केंद्र सरकार से कुछ मदद की आस लगाते हैं पीएम मोदी कीचड़ और पानी ले आते हैं.
Congress party has been able to put pressure on the land bill-Congress VP Rahul Gandhi pic.twitter.com/71cEZ77buh
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
So I am very happy that you have repaid him,many times over you have given him a lot more mud than he gave Andhra Pradesh-Rahul Gandhi
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
उन्होंने कहा, 'मुझे गर्व है कि आप लोग कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और आपने पार्टी के लिए खून-पसीना एक किया है. मुझे गर्व है कि आंध्र प्रदेश की लड़ाई में कांग्रेस सबसे आगे बढ़कर जनता के मुद्दों पर आवाज उठा रही है.'