scorecardresearch
 

युवराज राहुल गांधी नहीं, पूर्व रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे लोकसभा में कांग्रेस के नेता

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाए जाने की आवाज के बीच सोमवार को पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को यह जिम्‍मेदारी सौंप दी गई. खड़गे को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाए जाने की विधिवत घोषणा कर दी गई.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाए जाने की आवाज के बीच सोमवार को पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को यह जिम्‍मेदारी सौंप दी गई. खड़गे को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाए जाने की विधिवत घोषणा कर दी गई.

Advertisement

कांग्रेस के दिग्‍गज नेता जनार्दन द्विवेदी ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा में कांग्रेस का नेता सर्वसम्‍मति से घोषित कर दिया गया है. कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक के दलित नेता खड़गे को नामित किया. इंडियन यूथ कांग्रेस की ओर से लगातार यह मांग दोहराई जा रही थी कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने वाले राहुल गांधी को ही लोकसभा में पार्टी का नेता चुना जाए.

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्‍व में लड़े गए लोकसभा चुनावों में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस को महज 44 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.

बंसल के इस्‍तीफे के बाद बने थे रेल मंत्री
- मल्लिकार्जुन खड़गे को यूपीए-2 में पवन बंसल के इस्तीफा देने के बाद रेल मंत्री बनाया गया था.
- खड़गे कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं.
- खड़गे दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं.
- खड़गे विधानसभा चुनाव में 9 बार जीत हासिल कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement