बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी कांग्रेस के उपाध्यक्ष एक बार फिर नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधेंगे. कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं बल्कि राहुल गांधी कर रहे है. बताया जा रहा है कि इस जन वेदना सम्मेलन में कांग्रेस 6000 बुकलेट बांटेगी. इस बुकलेट के जरिए सरकार की नाकामियां गिनाई जाएंगी. लगभग 5000 की भीड़ में देशभर के तमाम पार्टी के मेंबर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, विधायक और सांसद शामिल होंगे.
सम्मेलन के जरिए कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ सबसे मुखर विपक्ष के तौर पर अपने आप को पेश करना चाहती है, साथ ही जनता की समस्याओं से जुड़ते हुए भी नजर आना चाहती है. गौरतलब है कि पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सोनिया गांधी नदारद रहेंगी, संसद के शीतकालीन सत्र से ही राहुल गांधी पार्टी की अगुवाई करते नजर आए हैं. सदन से लेकर पार्टी के फाउंडेशन दिवस पर भी राहुल गांधी ने ही लीड भूमिका निभाई थी, राहुल गांधी मंगलवार को ही विदेश से लौटे हैं राहुल गांधी के साथ सोनिया प्रियंका घर से निकलते हुए नजर आए थे ऐसे में सोनिया गांधी क्यों न होने का कारण उनका स्वास्थ्य भी नहीं है.
राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को जन वेदना सम्मेलन करेंगे. नोटबंदी से देश की जनता को परेशानी हुई है. जनता की इस वेदना को आवाज देने के लिए कांग्रेस ने इस सम्मेलन का आयोजित करने की योजना बनाई. सम्मेलन में राहुल गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के अन्य नेता शामिल होंगे. हालांकि इस सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं हो पाएंगीं. सोनिया अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं.