scorecardresearch
 

राहुल ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं, खुद विदेश में मनाएंगे Happy New Year

राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिये विदेश जाने की खबर की पुष्टि की है साथ ही उन्होंने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

पिछले पचास दिनों से नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार का विरोध कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब कुछ दिनों की छुट्टी के लिए विदेश जा रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछले कई दिनों से विदेश यात्रा की योजना बना रहे थे.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से पता चला है कि अमेठी से सांसद राहुल गांधी अभी भारत में हैं और 31 दिसंबर की रात वे विदेश जा रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिये विदेश जाने की खबर की पुष्टि की है साथ ही उन्होंने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं.

ये भी पता चला है कि राहुल गांधी फिलहाल गोवा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ हैं, और वहीं से वो विदेश के लिए रवाना हो सकते हैं.

वहीं कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि राहुल गांधी राष्ट्रीय नेता हैं ना कि वो किसी कंपनी में काम करते हैं. सुरजेवाला ने कहा कि राहुल अपने काम को लेकर हमेशा गंभीर रहते हैं, फिर वो कहीं हों ये चर्चा का विषय नहीं है. साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल लगातार पार्टी नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement