सोमवार को गोवा के मापुसा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर हमला बोला. राहुल गांधी बोले कि पीएम मोदी कहते हैं कि मैंने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है लेकिन पूरा गोवा जानता है कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं, पीएम खुद जानते हैं कि सच क्या है.
राहुल ने कहा कि मोदी जी बहुत बोलते हैं, अच्छा बोलते हैं लेकिन सुनते नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी अपने मन की बात करते हैं, लेकिन क्या कभी किसी को कहा है कि अपने मन की बात बताओ, अपने दिल की बात बताओ?
Modi ji bohot bolte hain, achha bolte hain par sunte nahin hai: Congress Vice President Rahul Gandhi pic.twitter.com/73sGBL9s2t
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गोवा में सही तरीके से काम करेगी और भ्रष्टाचार को हटाकर रहेगी. राहुल बोले कि हम आपको को तानाशाह नहीं देंगे बल्कि यहां एक अच्छा नेता देंगे. राहुल ने कहा कि गोवा को दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है.