बैंगलोर कर्नाटक जनता पक्ष अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने पांच मई को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को राज्य के लिए अच्छा बताया है लेकिन कहा कि यह देखने की बात होगी कि पार्टी किस तरह शासन करती है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हां, कांग्रेस की जीत कर्नाटक के लिए अच्छी है. पार्टी के लिए यह हनीमून का समय है और यह देखना होगा कि वे (नेता) भविष्य में कैसे शासन करते हैं.’
लंबे समय बाद कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिए उनकी पार्टी को जिम्मेदार ठहराने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा लोगों ने यह जनादेश दिया है और उनकी पार्टी इसमें कुछ नहीं कर सकती.
भाजपा में वापसी से स्पष्ट रूप से इनकार करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि पांच माह पुरानी उनकी पार्टी केजेपी ने विधानसभा चुनाव में कुल 10 फीसदी वोट और छह सीटें हासिल की.