scorecardresearch
 

कांग्रेस ने देश के लिए अपना खून दिया, जानें और क्या बोले राहुल

मोदी ने पिछले ढाई साल में वो किया जो हमने सत्तर साल में नहीं किया, चाहे वो आरबीआई हो, चुनाव आयोग हो, न्यायपालिका हो. पीएम मोदी ने और आरएसएस ने इन संस्थाओं को कमज़ोर किया.

Advertisement
X
राहुल का मोदी पर वार
राहुल का मोदी पर वार

Advertisement

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जन वेदना सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी को लेकर जमकर हमला बोला. राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत अंग्रेजी में की फिर उन्होंने हिंदी में भाषण दिया. बुधवार शाम को राहुल गांधी एक बार फिर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

जानिए राहुल गांधी के भाषण की 10 अहम बातें -

1) बीजेपी और उनके प्रधानमंत्री पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया, हम कहते हैं कि कांग्रेस ने अपना ख़ून दिया है. मैं बीजेपी से पूछता हूं उनके कार्यकर्ताओं ने कितना ख़ून दिया है देश के लिए. हम लोगों को बताने की ज़रूरत नहीं हमने देश के लिए क्या किया.

2) मोदी ने पिछले ढाई साल में वो किया जो हमने सत्तर साल में नहीं किया, चाहे वो आरबीआई हो, चुनाव आयोग हो, न्यायपालिका हो. पीएम मोदी ने और आरएसएस ने इन संस्थाओं को कमज़ोर किया.

Advertisement

3) हिंदू धर्म की बात करने वाले इन लोगों ने देश की आत्मा को ख़त्म कर दिया है, संवैधानिक संस्थाओं पर इनका यकीन नहीं है, उनका सम्मान नहीं करते, हमने 70 साल तक सबका सम्मान किया.

4) नोटबंदी का फ़ैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत फ़ैसला. पीएम मोदी को ग़रीब, किसान, मज़दूरों के बीच जाने की ज़रूरत है, प्रधानमंत्री को ख़ुद से पूछने की ज़रूरत है क्यों गाड़ियों की बिक्री कम हो गई और मनरेगा के तहत काम की मांग बढ़ गई

5) अब अच्छे दिन तभी आएंगे जब 2019 में कांग्रेस सत्ता में आएगी

6) मोदी ने कहा था हिंदुस्तान को साफ़ कर दूंगा, सबकुछ साफ़ कर दूंगा. उन्होंने सबको झाड़ू पकड़ा दिया लेकिन फ़ैशन था कुछ दिन झाड़ू चला फिर ख़त्म

7) झाड़ू के बाद मेक इन इंडिया, कनेक्ट इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और फिर कुछ दिन योगासन पर बैठ गए

8) उन्होंने कहा कि योगा किया लेकिन पद्मासन ठीक नहीं किया. जो योगा कर सकता है वो पद्मासन कर सकता है लेकिन जो पद्मासन नहीं कर सकता वो योगा नहीं कर सकता

9) नोटबंदी की सोच का पालन ही नहीं किया मोदी ने नोटबंदी से हिंदुस्तान की आर्थिक रीढ़ की हड्डी टूट गई

10) मनमोहन सिंह की सरकार में मीडिया खुलकर बोलती थी लेकिन अब मोदी की सरकार में डरी हुई है. मीडिया के लोग हमसे बोलते हैं हवा बदल गई है लेकिन बोला नहीं जाता है

Advertisement
Advertisement